
भूविज्ञान में रोजगार की अपार संभावनाएं अमित सोनी
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूविज्ञान विभाग में भूविज्ञान परिषद का उद्घाटन समारोह गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) रायपुर डिविजन के डायरेक्टर श्री अमित सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भूविज्ञान में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थियों को प्रदेश और देश के हित में इस विषय में कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ में उपलब्ध महत्वपूर्ण खनिजों और उनके उपयोग पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासा शांत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि भूविज्ञान फील्ड पर आधारित विज्ञान है। इसलिए विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं बल्कि फील्ड में व्यावहारिक अनुभव भी आवश्यक है। इस अवसर पर भूविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एस.डी. देशमुख ने विभाग की स्थापना वर्ष 1982 से अब तक की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण दिया।
समारोह में सत्र 2025-26 हेतु नवगठित भूविज्ञान परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इनमें अध्यक्ष – कु. रूचि देशमुख, उपाध्यक्ष – कु. दीपा साहू, सचिव – श्री धर्मेश कुमार तथा सहसचिव – कु. झलक मिश्रा शामिल रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए.के. खान, डॉ. सतीष सेन, डॉ. इन्द्रजीत साकेत, डी.जी.एस. ठाकुर, डी. अम्बरीश त्रिपाठी, अभिनेष सुराना सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत डॉ. एस.डी. देशमुख, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. इन्द्रजीत साकेत, श्री दिनेश मिश्रा और कु. फाल्गुनी साहू ने किया।
भूतपूर्व छात्र-छात्राओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। डॉ. विकास स्वर्णकार को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित होने पर तथा डॉ. प्रज्ञा सिंह को आगामी 5 सितम्बर को नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित होने पर सम्मानित किया गया।

समारोह में भूविज्ञान परिषद द्वारा आयोजित निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही जियो अंताक्षरी प्रतियोगिता रोमांचक रही जिसमें दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, जबकि “कौन बनेगा करोड़पति” शैली पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने किया और अंत में कु. रूचि देशमुख ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।