रायपुर में हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेवा ने छात्रों को बंधक बना लूटा, छेड़खानी और मारपीट की

Spread the love

रायपुर। रायपुर के कमल विहार में हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेवा ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर छह छात्र-छात्राओं को बंधक बना लिया। अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने छात्रों से मारपीट की और छात्राओं से छेड़खानी की। आरोपियों ने उनके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया और नगदी, मोबाइल, लैपटॉप व मोपेड समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों को धमकी दी गई कि पुलिस में शिकायत की तो परिणाम भयानक होगा।

मुजगहन पुलिस के मुताबिक, 14 नवंबर की रात पीड़ित छात्रा अपने भाई को दवाई और भोजन देने गई थी। लिफ्ट में पूजा और उसके साथी नशे में मिले और छात्रा को उसके भाई के कमरे में ले जाकर बंधक बनाया। आरोपियों ने पहले मारपीट की, फिर पैसे की मांग की। छात्राओं ने अपना एटीएम देकर 9 हजार रुपए निकालने पड़े। आरोपियों ने चाकू दिखाकर पिटाई की और मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।

पूजा सचदेवा का आपराधिक इतिहास लंबा है। 2005 में रावतपुरा कॉलोनी में उसका पहला FIR दर्ज हुआ था। इसके बाद मारपीट, हत्या, बलवा, गांजा तस्करी सहित 18 मामले दर्ज हुए। 2015 में कोतवाली पुलिस ने उसे निगरानी सूची में शामिल किया।

साथ ही मोनिका सचदेव, मुस्कान रात्रे, पलक नागवानी और विर्दी साहू जैसी अन्य महिला अपराधियों का नाम भी निगरानी सूची में शामिल है। वर्तमान में आदतन अपराधियों की नई सूची तैयार की जा रही है, जिसमें 126 नए गुंडा-बदमाश और 26 नए हिस्ट्रीशीटर शामिल किए जा रहे हैं।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ितों की शिकायत पर फिलहाल मारपीट का केस दर्ज किया गया है, जबकि बाकी अपराधों की जांच जारी है। यह घटना रायपुर में हिस्ट्रीशीटर और महिला अपराधियों के बढ़ते सक्रियता को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?