दुर्ग जिला में पिता व दादी की लाखों की जमीन हड़पने बेटे ने रचा षडयंत्र, 3 गिरफ्तार

Spread the love

दुर्गं 03 नवंबर। पिता एवं दादी की जमीन को आरोपी पुत्र के द्वारा षडयंत्र पूर्वक कुटरचित दस्तावेज से आम मुख्यतयारनामा तैयार किया। दोस्तों के साथ मिलकर इकरानामा के माध्यम से धोखाधड़ी कर लाखों की जमीन हड़पने का प्रयास किया गया। इस मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इस मामले में प्रार्थी के पुत्र का फरार होना बताया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि थाना कोतवाली दुर्ग में प्रार्थी पुसऊराम साहू ग्राम पतौरा थाना उतई ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी एवं प्रार्थी की माँ स्व. सुरजाबाई साहू के नाम पर संयुक्त रूप से भूमि स्वामित्व में मौजा ग्राम. पतोरा तहसील पाटन जिला दुर्ग में भू अभिलेख में दर्ज रहा है। उपरोक्त भूमि को प्रार्थी का पुत्र रुपेश कुमार साहू पर दबाव बनाकर अनुचित लाभ उठाते हुए भूनेश्वर साहू, देवादास मानिकपुरी, पूरन लाल साहू एवं अन्य साथियों के द्वारा लाखों रुपये की इसकी मूल्यवान भूमि हड़पने के लिए एक कूटरचित आम मुख्त्यारनामा उप. पंजीयक कार्यालय दुर्ग में उपरोक्त दिनांक को निष्पादित कराया है।

छदम माता किए गए थे प्रस्तुत

नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अलेक्जेंडर कीरो ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रार्थी के पुत्र रुपेश कुमार साहू ने उप पंजीयक के समक्ष छदम माता-पिता प्रस्तुत किए थे। आम मुख्त्यारनामा भू अभिलेख के स्वामी प्रार्थी व प्रार्थी के माँ की अनुपस्थिति में इनकी बिना जानकारी व सहमती के इसके व इसकी माँ की जगह अन्य व्यक्तियों को उपस्थित कराकर निष्पादित कराया गया है। उपरोक्त दस्तावेज में इसके व इसकी माँ के हस्ताक्षर / अंगूठा निशान नहीं है अन्य व्यक्तियों के द्वारा हस्ताक्षर / अंगूठा निशान के द्वारा उपरोक्त कुटरचित दस्तावेज का निष्पादन किया गया है। उपरोक्त कूटरचित इकरारनामा उप. पंजीयक कार्यालय दुर्ग निष्पादित किया। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध धारा 420, 423, 467, 468, 470, 471, 129बी, 34 भादवि आरोपियो के विरुध्द कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना, आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी भूनेश्वर साहू, देवादास मानिकपुरी, पूरन लाल साहू को हिरासत में लिया जाकर घटना के संबंध में विस्तृत पुछताछ करने पर आरोपिया के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ षडयंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज से आम मुख्यतयारनामा तैयार ईकरारनामा के माध्यम से धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. भूनेश्वर प्रसाद साहू निवासी ग्राम पतोरा थाना उतई
  2. देवादा मानिकपुरी निवासी ग्राम अचानकपुर थाना उतई
  3. पूरन लाल साहू निवासी ग्राम अचानकपुर थाना उतई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?