
रायपुर पुलिस ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में एक बड़े देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो पुरुषों और एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनमें रैकेट से जुड़ी अहम जानकारी मिली है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश
23 जुलाई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रोफेसर कॉलोनी में एक मकान में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने अपने पाईंटर को नकदी देकर मौके पर भेजा, जिसने सौदा तय होने पर इशारा किया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मकान में छापेमारी की और एक पुरुष व दो महिलाओं को हिरासत में लिया।
आरोपियों ने खोले रैकेट के राज
गिरफ्तार आरोपियों में आकाश साहू (39 वर्ष), निवासी सड्डू, रायपुर ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर देह व्यापार में शामिल था। जांच में यह भी सामने आया कि एक पीड़ित महिला को जबरन इस धंधे में धकेला गया था। मुख्य सरगना कृषाणु दास (42 वर्ष), निवासी शंकर नगर, खम्हारडीह, का नाम उजागर हुआ, जो समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में तीन स्पा सेंटर संचालित करता है। पुलिस के अनुसार, इन स्पा सेंटरों की आड़ में वह देह व्यापार का अवैध कारोबार चलाता था, जिसमें आकाश साहू और उसकी महिला मित्र सक्रिय सहयोग करते थे।

मोबाइल फोन से मिले सबूत
पुलिस ने आरोपियों के चार मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें व्हाट्सएप चैट्स, संदिग्ध लेन-देन और रैकेट से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई। कमरों की तलाशी में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। इस आधार पर पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत अपराध क्रमांक 283/25 दर्ज किया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रायपुर पुलिस इस अवैध धंधे के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए गहन जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- आकाश साहू, उम्र 39 वर्ष, निवासी सड्डू, थाना विधानसभा, रायपुर।
- कृषाणु दास, उम्र 42 वर्ष, निवासी एमआईजी 38, शंकर नगर, थाना खम्हारडीह, रायपुर।
- देह व्यापार में संलिप्त एक महिला।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से रायपुर में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी, और जांच को और विस्तार दिया जाएगा ताकि इस रैकेट के सभी दोषियों को सजा मिल सके।