
गुवाहाटी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को घोषणा की कि भारतीय संगीत जगत की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल महिला विश्व कप 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगी। यह समारोह 30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से पहले आयोजित होगा।
आईसीसी ने बताया कि इस साल का टूर्नामेंट न केवल खेल के लिहाज से खास होगा, बल्कि सुलभता (Accessibility) के मामले में भी एक नया मानक स्थापित करेगा। पहली बार वैश्विक टूर्नामेंट के लिए टिकट की कीमत इतनी किफायती रखी गई है।
पहले चरण में भारत में होने वाले सभी लीग मैचों के टिकट ₹100 (लगभग 1.14 अमेरिकी डॉलर) से उपलब्ध होंगे। आईसीसी का मानना है कि यह कदम स्टेडियम को खचाखच भरने और दर्शकों के उत्साह को नई ऊंचाई देने में मदद करेगा।
महिलाओं के क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और वैश्विक आकर्षण को देखते हुए आईसीसी ने टिकटों का मूल्य निर्धारण इस तरह किया है, ताकि अधिक से अधिक दर्शक सीधे स्टेडियम में आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर सकें।
श्रेया घोषाल की प्रस्तुति और किफायती टिकट दरों के कारण इस बार का महिला विश्व कप भारतीय दर्शकों के लिए एक यादगार और रोमांचक अनुभव बनने जा रहा है।