
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटनाओं का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह घटनाएं मुंबई के डोंबिवली और जयपुर में हुई थीं। डेजी ने साफ कहा कि ऐसी परिस्थितियों में महिलाओं को चुप रहने के बजाय अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए।

डोंबिवली और जयपुर में हुए हादसे
डेजी शाह ने इंटरव्यू में बताया कि डोंबिवली में पली-बढ़ी होने के दौरान एक बार जब वह सड़क पर अकेली जा रही थीं, तो भीड़ में एक शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। उस वक्त वह अचानक हुई इस घटना से हैरान रह गईं और समझ नहीं पाईं कि क्या हो गया।
उन्होंने आगे बताया कि जयपुर में एक गाने की शूटिंग के दौरान भी ऐसी घटना हुई। डेजी ने कहा – “हम एक हवेली में शूटिंग कर रहे थे और शूट खत्म होने के बाद जब हम बाहर आ रहे थे, तभी किसी ने मेरी पीठ पर गलत तरीके से हाथ रखा। उस समय मैंने न दाएं देखा, न बाएं… गुस्से में आकर जो सामने आया, उसी पर हाथ चला दिया।”
महिलाओं को दी सलाह
डेजी शाह ने इस इंटरव्यू के जरिए महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को कभी भी चुपचाप सहना नहीं चाहिए। महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए खुद आवाज उठानी होगी। उन्होंने कहा कि “अगर आपके साथ कुछ गलत होता है, तो उसका विरोध करना जरूरी है।”
इस तरह, डेजी शाह ने अपने अनुभव साझा कर महिलाओं को आत्मरक्षा और आत्मविश्वास की सीख दी।