
बलौदाबाजार। जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति की हत्या करवाने के आरोप में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने अपने पति की हत्या के लिए 40 हजार रुपये में सुपारी किलर हायर किए थे।
शराब पिलाकर रची गई खौफनाक साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले युवक गैस कुमार जोशी (पिता गोपाल जोशी, 39 वर्ष, निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा) को शराब पिलाई। जब वह पूरी तरह नशे में हो गया, तो उसे जबरन कार में बैठाकर रेलवे लाइन की ओर ले जाया गया। वहां पहले से ही हत्या की पूरी योजना तैयार थी।

तलवार से सिर धड़ से किया अलग
रेलवे लाइन के पास पहुंचने के बाद आरोपियों ने युवक पर तलवार से हमला किया। बेरहमी से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। इसके बाद धड़ को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया, जबकि सिर को पास ही एक गड्ढे में दबा दिया गया।
पत्नी, मामा ससुर समेत चार आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पत्नी, उसके मामा ससुर और दो सुपारी किलरों सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों के नाम
- 1. दारासिंह अनंत उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम डिग्गी थाना भाटापारा ग्रामीण सुपारी किलर
- 2. करन अनंत उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बड़े जरौद थाना भाटापारा ग्रामीण- सुपारी किलर
- 3. राजेश भारती उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दरचुरा थाना सिमगा – आरोपीया कुसुम का मामा
- 4. कुसुम जोशी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भोथीडीह थाना चंदनू जिला बेमेतरा- मृतक की पत्नी
पुलिस ने ऐसे सुलझाया हत्याकांड
घटना के बाद पुलिस को अलग-अलग सुराग मिले। मोबाइल कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के बयानों के आधार पर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में चार्जशीट पेश की जाएगी।
