
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से घरेलू हिंसा का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पति की मारपीट से नाराज पत्नी ने खुद पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
घरेलू विवाद ने लिया भयावह रूप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के साथ मारपीट की। इससे आहत होकर महिला ने गुस्से और मानसिक तनाव में आकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना के बाद परिजन महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की हालत बेहद नाजुक थी और डॉक्टरों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका के परिजनों के बयान और प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


