दुर्ग में पति ने पत्नी से मोबाइल माँगा तो हुई लड़ाई, सुसाइड की कोशिश

Spread the love

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम चांगोरी में सोमवार की शाम पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन को लेकर हुई तकरार इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस आत्महत्या के प्रयास में महिला बुरी तरह झुलस गई है और उसका इलाज चल रहा है।

मोबाइल मांगने से शुरू हुआ विवाद
घटना की जानकारी के अनुसार, ग्राम चांगोरी निवासी ओम प्रकाश बंजारे और उनकी पत्नी विसवंतीन बंजारे (32) के बीच शाम करीब चार बजे मोबाइल फोन को लेकर बहस छिड़ गई। पत्नी मोबाइल अपने पास रखे हुए थी, जबकि पति ने उसे मांगा। बात छोटी-मोटी बहस से शुरू होकर इतनी बढ़ गई कि नाराज विसवंतीन ने घर में रखी पेट्रोल की बोतल (जो पति ने गाड़ी के लिए लाई थी) अपने शरीर पर उड़ेल ली और माचिस जला दी।

पति ओम प्रकाश ने किसी तरह पत्नी को बचाने की कोशिश की और पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत पाटन के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया।

45 प्रतिशत झुलसी महिला, मेकाहारा अस्पताल में भर्ती
प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसके पेट वाले हिस्से में करीब 45 प्रतिशत जलन हुई है। अस्पताल में ही नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने महिला का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने खुद बताया कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था और गुस्से में उसने ऐसा कदम उठाया।

पुलिस ने शुरू की जांच
पाटन थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे और नायब तहसीलदार अस्पताल पहुंचे। मामले की पूरी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि विवाद केवल मोबाइल फोन को लेकर था और कोई अन्य गंभीर मुद्दा सामने नहीं आया है।

परिवार की स्थिति
विसवंतीन और ओम प्रकाश के दो छोटे बच्चे हैं – एक 8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा। परिवार गरीबी रेखा के आसपास रहता है और ओम प्रकाश रोजी-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। इस घटना ने पूरे गांव में सदमा पहुंचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?