शासकीय महाविद्यालय जामुल में एचआईवी/एड्स जागरूकता पखवाड़ा: रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को दिया गया जागरूकता का संदेश

Spread the love

जामुल | 16 दिसंबर 2025
नगर के डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में एचआईवी/एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत एचआईवी/एड्स जैसी गंभीर सामाजिक एवं स्वास्थ्य समस्या के प्रति युवाओं में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. रमेश कुमार मेश्राम के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में एचआईवी/एड्स के कारणों, संक्रमण के तरीकों, रोकथाम के उपायों तथा समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने पर विशेष जोर दिया।

रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से सुरक्षित व्यवहार, भ्रांतियों से दूरी, जागरूकता ही बचाव तथा एचआईवी पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता जैसे महत्वपूर्ण संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए।

निर्णायक मंडल द्वारा विषयवस्तु, रचनात्मकता, रंग संयोजन एवं संदेश की प्रभावशीलता के आधार पर मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अर्चिता सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीएससी गणित तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं ईशा साहू एवं सानिया साहू द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं बीए तृतीय वर्ष की छात्राएं रूबी साहू एवं सेवती सेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका सहायक प्राध्यापक डॉ. शशि कश्यप एवं डॉ. रचना चौधरी ने निभाई।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवकों को एचआईवी/एड्स से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गईं तथा समाज में जागरूकता फैलाने हेतु सकारात्मक भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री गजेंद्र कश्यप, श्री बलराज ताम्रकार, डॉ. संजय परगनिहा, श्रीमती विनिता परगनिहा सहित समस्त प्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?