हाईटेक ठग गिरफ्तारसेना के जवान से लाखों की ठगी, इस शातिराना तरीके से बनाता था निशाना

Spread the love
FIR
 

कोण्डागांव 14 जुलाई 2025। साइबर ठगों की जुर्रत इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है। अब वो ना तो जजों को बख्श रहे हैं, ना तो नेता-मंत्री और पुलिस अफसरों को…ऐसा ही एक मामला कोंडगांव से सामने आया है। जहां ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से सेना के जवानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय हाई-टेक ठग खिलेन्द्र कश्यप को आखिरकार फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सात महीने से दुबई, मलेशिया जैसे विदेशी ठिकानों और दिल्ली, नोएडा जैसे बड़े शहरों में छिपकर रह रहा था।

पुलिस ने आरोपी के पास से 02 मोबाइल फोन, एक एप्पल लैपटॉप, एक आईपैड और दो एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खिलेन्द्र ने एक सेना के जवान से 4.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। वह जवानों को बड़े-बड़े बंगले और भारी मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी देशभर के कई जवानों को ठग चुका है, और यह सिर्फ शुरुआत है। जांच के बाद ठगी के और भी मामलों का खुलासा हो सकता है और आरोपियों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना है। अनुमान है कि कुल ठगी की रकम करोड़ों में हो सकती है।

फरसगांव पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की, जो अंततः आरोपी को पकड़ने में सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?