
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दुर्ग रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक पांच वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा रात 8 बजे के करीब, सड़क पर मचा हड़कंप
यह हादसा रविवार रात करीब 8 बजे हुआ, जब सड़क पर लोगों की आवाजाही अधिक थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति इतनी तेज थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सड़क पर खड़े तथा चल रहे वाहनों को एक के बाद एक टक्कर मार दी।
टक्कर की आवाज से दहशत, मचा भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। कई लोग अपनी दुकानों और घरों से बाहर निकल आए। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
घायलों को बेमेतरा अस्पताल से रायपुर एम्स रेफर
हादसे में घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल बेमेतरा पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कई घायलों को सिर और रीढ़ की गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें रायपुर एम्स रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में जुटी, वाहन जब्त
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, साथ ही तेज रफ्तार कार को जब्त कर चालक की पहचान की कोशिश जारी है।


