
रायपुर/बलरामपुर 11 जुलाई 2025।सरकारी वाहन के दुरुपयोग और वीआईपी गाड़ियों की गरिमा के साथ खिलवाड़ का एक सनसनीखेज मामला बलरामपुर जिले से सामने आया था, जिसमें पुलिस अधिकारी की पत्नी ने नीली बत्ती लगी सरकारी कार के बोनट पर बर्थडे केक काटा था। अब इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ शासन ने हाईकोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि दोषियों पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव की ओर से शपथपत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश कर दिया गया है। साथ ही, डीएसपी की पत्नी पर जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट की डिवीजन बेंच ने मामले की अगली सुनवाई अगस्त के लिए तय की है।
यह मामला तब तूल पकड़ गया था जब नीली बत्ती वाली सफेद रंग की महिंद्रा XUV 700 पर स्टंट करते हुए और बोनट पर केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर वायरल हो गया था। वीडियो में दिख रही महिला की पहचान बलरामपुर-रामानुजगंज की 12वीं बटालियन के डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी के रूप में हुई थी। गाड़ी सरकारी थी और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आरक्षित थी।
वायरल वीडियो में देखा गया था कि कार के बोनट पर महिला केक काट रही थी, वहीं अन्य महिलाएं दरवाजों से लटकी थीं और कुछ सनरूफ से बाहर निकली हुई थीं। इस दौरान गाड़ी चलती रही, जिससे गंभीर हादसे की आशंका बनी रही।
इस घटना की जांच गांधीनगर थाने के एएसआई को सौंपी गई थी, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वाहन चालक ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए दरवाजे, डिक्की और सनरूफ खोलकर गाड़ी चलाई। इस लापरवाही के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन से जवाब तलब किया था और मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे बताएं कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है। इसके जवाब में शासन की ओर से कोर्ट में कहा गया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है।
यह मामला एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि सरकारी संसाधनों का निजी उपयोग न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे सरकारी व्यवस्था की गरिमा को भी ठेस पहुंचती है। कोर्ट की सख्ती के बाद शासन द्वारा की गई कार्रवाई एक सख्त संदेश देती है कि नियमों से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।