दुर्ग, 3 जून 2025 — हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह प्रवेश नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रवेश आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया गया है:
प्रवेश प्रक्रिया की प्रमुख तिथियाँ:
चरण ऑनलाइन आवेदन की तिथि मेरिट सूची जारी होने की तिथि महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि
प्रथम 05 जून से 15 जून 2025 16 जून 2025 16 जून से 20 जून 2025
द्वितीय 21 जून से 30 जून 2025 01 जुलाई 2025 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025
तृतीय 08 जुलाई से 21 जुलाई 2025 22 जुलाई 2025 22 जुलाई से 31 जुलाई 2025
इसके अतिरिक्त, रिक्त सीटों की स्थिति में कुलपति की अनुमति से प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
प्रवेश हेतु पोर्टल बी.ए./बी.कॉम./बी.एससी./बी.एसडब्ल्यू./बी.एच.एससी./गृह विज्ञान/बी.एल.आई.एस./बी.जे./बी.सी.ए. एवं स्वास्थ्य विषयों हेतु खोला गया है। प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी और प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in पर उपलब्ध है।
प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्गदर्शिका और उच्च शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगी।