दुर्ग। जुलाई के बाद से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट लगातार साइबर हमलों की चपेट में है। सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तानी हैकर्स ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक कर ली। इस बार हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे। इन टिप्पणियों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर काफी देर तक देखा गया।
इस तरह जुलाई के बाद से यह तीसरी बार है जब वेबसाइट को हैक किया गया। सोमवार दोपहर जब छात्र माइग्रेशन प्रमाण पत्र और अंकसूची में सुधार कराने के लिए वेबसाइट पर गए, तभी यह हैकिंग सामने आई। शाम तक वेबसाइट को सुधार लिया गया, लेकिन तब तक पाकिस्तानी हैकर्स की अभद्र टिप्पणियां सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थीं।
इससे पहले जुलाई और अगस्त में भी पाकिस्तानी हैकर्स ने हेमचंद विवि की वेबसाइट को निशाना बनाते हुए पोस्टर लगाए थे और पाकिस्तान समर्थक नारे लिखे थे। हैकिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तान के हैकर समूह एएचएसपीएस 1137 ने ली थी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि वेबसाइट को सुरक्षित बनाने के लिए साइबर सिक्योरिटी की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। विशेषज्ञों की टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि आगे ऐसे हमलों को रोका जा सके।

