गौरेला पेंड्रा मरवाही में जमकर हुई बारिश ,ओलावृष्टि और तेज हवाओ से मौसम का मिजाज बदला
ओलावृष्टि इतनी ज़्यादा हुई की नजारा काफ़ी खूबसूरत हो गया,लोगो ने इस नज़ारे का जमकर लुफ़्त उठाया वही चलती गाड़ियो में वीडियो बनाया
पेंड्रा- जमकर हुई ओलावृष्टि से ओले की चादर बिछ गई नजारा काफ़ी ख़ूबसूरत हो गया वही बारिश होने से पारा 10 डिग्री लुढ़का जिससे गर्मी से लोगो को काफ़ी राहत मिली क्योंकि पारा लगातार 42 डिग्री से ऊपर होने से गर्मी से परेशानी देखी जा रही थी ।
मौसम विभाग ने लगातार तीन दिन जिले को बारिश और ओलावृष्टि के लिए हाई अलर्ट पर रखा है ।
ओलावृष्टि होने से किसानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है फ़सल चौपट होने का अनुमान है ।