
दुर्ग। आज दुर्ग जिला एनएसयूआई (NSUI) द्वारा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय का घेराव किया गया। इस अवसर पर NSUI ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय पिछले लंबे समय से परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने में देरी कर रहा है, जिससे छात्रों की शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से फाइनल ईयर के छात्रों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है और भविष्य में मास्टर डिग्री के लिए उनके पास तैयारी हेतु समय भी कम बचेगा।
एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों के भीतर परिणाम घोषित नहीं किए जाते हैं, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इसके साथ ही संगठन ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैकिंग की घटना पर भी चिंता जताई। उनका कहना है कि वेबसाइट हैक होने से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है और उसमें प्रधानमंत्री जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी जा रही हैं, जो अस्वीकार्य हैं।
वार्ता के दौरान कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैकिंग की घटना किसी बाहरी देश से नहीं बल्कि आसपास के ही किसी व्यक्ति द्वारा की गई थी। इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी कुलपति ने दिया।
इस मौके पर एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ-साथ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र बाघमारे, राकेश यादव, दीपक पाल, सौरभ सिंह, फियाश साहू, आशीष, विजय, अमिताभ एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।