विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर को हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से एक ऐतिहासिक वैश्विक ऑनलाइन मेडिटेशन सत्र का आयोजन

Spread the love

हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा 21 दिसंबर, 2025 रविवार को रात्रि 8 बजे से विश्व ध्यान दिवस के अवसर वैश्विक शांति, सद्भाव और आंतरिक संतुलन के लिए पर एक ऑनलाइन ध्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है, यह ध्यान सत्र पूरी तरह से निशुल्क होगा इसके लिए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए संस्थान द्वारा ऑनलाइन लिंक भी जारी की गयी है, इस लिंक के माध्यम से सत्र में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण किया जा सकता है. अभी तक इस सत्र के लिए पूरी दुनिया से 15 लाख लोग पंजीकरण कर चुके हैं. आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षक अनन्य शर्मा तथा दुर्ग जोन के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. श्रीनिवास डी. देशमुख ने बताया कि हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट ध्यान, योग एवं मूल्य आधारित जौवन शैली के माध्यम से मानव रूपांतरण के लिए समर्पित वैश्विक संगठन हैं। वैश्विक मार्गदर्शक दाजी के निर्देशन में 160 से अधिक देशों में ह्रदय पर आधारित निःशुल्क ध्यान पद्धति उपलब्ध कराई जा रही है। इसका मुख्यालय कान्हा शांतिवनम विश्व के सबसे बड़े ध्यान केंद्रों में से एक है, जो प्रशिक्षण, ध्यान तथा सामुदायिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने बताया कि ध्यान स्पष्टता, करुणा तथा भावनात्मक सन्तुलन को संवर्धित करता है। जब लाखों लोग एक साथ ध्यान करते हैं, तो उनका साझा संकल्प प्रत्येक साधक के अनुभव को प्रबल बनाता है। इसी भावना के तहत रविवार, 21 दिसंबर को आयोजित विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर एक संयुक्त वैश्विक ऑनलाइन ध्यान सत्र में सम्मिलित होने हेतु आम जनता को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर विश्व भर के लोग ऑनलाइन एकजुट होकर शांति, करुणा एवं एकता का सामूहिक अनुभव उत्पन्न करेंगे। विश्व भर के साधकों का यह सामूहिक समागम प्रेम और सामंजस्य की विशिष्ट आध्यात्मिक तरंगों से एक उन्नत आध्यात्मिक क्षेत्र (एग्रेगोर) को प्रेरित करेगा। यह आयोजन यू ट्यूब पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। ध्यान सत्र का संचालन हार्टफुलनेस के वैश्विक मार्गदर्शक दाजी (कमलेश डी. पटेल) करेंगे। सभी ध्यान सेवाएँ सदैव की भाँति निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी। सभी प्रतिभागियों को दाजी द्वारा जारी एक डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रमुख पार्टनर संगठनों को उनके महत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रशस्ति पट्टिका भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?