हेडमास्टर सस्पेंड: “डाक्टर ने कहा है शराब पीने” सफाई देना नहीं आया काम, डीईओ ने किया सस्पेंड

Spread the love
Polish 20250809 121335275
 

बलरामपुर 12 अगस्त 2025। हाफ पेंट पहनकर स्कूल पहुंचे शराबी प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत और वायरल वीडियो पर ये कार्रवाई की गयी है। दरअसल ज़िले के वाड्रफनगर विकासखंड के रूपपुर प्राथमिक शाला में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला था।

स्कूल के प्रधानपाठक मनमोहन सिंह शराब के नशे में “बोल बम” लिखा भगवा टी-शर्ट और हाफ पैंट पहनकर बच्चों के सामने पहुंच गये थे। इतना ही नहीं, बच्चों को पढ़ाने की बजाय हेडमास्टर साहब टेबल पर दोनों पैर रखकर आराम फरमाते दिखे। जब ग्रामीणों ने उनकी इस हरकत पर सवाल किया, तो उन्होंने दलील दी—“मेरा फ्रैक्चर है, डॉक्टर ने इलाज के लिए रोज 100–200 ग्राम पीने को कहा है, नहीं पिऊंगा तो चल भी नहीं पाऊंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?