
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। तलाक के लगभग एक साल बाद उन्होंने मॉडल और इन्फ्लुएंसर माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक कर दिया है। दोनों ने मालदीव में बिताई अपनी रोमांटिक छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिन्हें देखकर फैंस उत्साहित हैं।
इन तस्वीरों में हार्दिक और माहिका बेहद खुश नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में हार्दिक प्रिंटेड शर्ट में तो माहिका सफेद मिनी ड्रेस में दिखाई दीं। दोनों को साथ में बग्गी राइड का आनंद लेते और समुद्र किनारे समय बिताते देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि यह ट्रिप 11 अक्टूबर को हार्दिक पांड्या के 32वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की गई थी। इससे पहले हार्दिक को माहिका के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा तेज हो गई थी।
कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका शर्मा दिल्ली की रहने वाली 24 वर्षीय मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री हासिल की है। पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही अपना नाम बना लिया। वर्ष 2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवार्ड्स में “मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)” का खिताब मिला था।
हार्दिक का पिछला रिश्ता
हार्दिक पांड्या ने वर्ष 2020 में एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविच से शादी की थी। दोनों का एक बेटा अगस्त्य है। हालांकि, जुलाई 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। तलाक के बाद भी हार्दिक और नताशा अपने बेटे के को-पैरेंट बने हुए हैं।
अब हार्दिक के नए रिश्ते ने एक बार फिर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस हार्दिक की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

