
दुर्ग| छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग जिले में 1022 पदों पर भर्ती की जाएगी। 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, हाउस कीपिंग स्टाफ समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक दुर्ग में मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प में किरोस सिक्युरिटी के 550 पद (सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर एवं हाउस कीपिंग स्टाफ), निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के 462 पद (एकाउन्ट मैनेजर) एवं एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के 10 रिक्त पद कुल 1022 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। उक्त सभी पदों हेतु वेतन 14000 से 25000 रूपए तक है, तथा 8वी, 10वी, 12वी, बी.कॉम., बीबीए/एमबीए (मार्केटिंग मैनेजमेंट) एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है।
विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केमिस्ट के पदों पर भर्ती
CG Government Recruitment: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सीजी व्यापाम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केमिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हो गई है। कुल 12 पदों पर उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी योग्यता के अनुसार 28,700 से 91,300 रूपये तक रहेगी।
शिक्षा
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमा
1 जनवरी 2025 के अनुसार 18 से 40 वर्ष रखी गई है। साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन
1. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि -29.09.2025 (सोमवार)
2. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि-22.10.2025 (बुधवार) सायं 5:00 बजे तक
3. त्रुटि सुधार-23.10.2025 से 25.10.2025, सायं 5:00 बजे तक
4. परीक्षा की संभावित तिथि-21.12.2025 (रविवार)
5. परीक्षा का समय-पूर्वान्ह 11:00 से 1:15 बजे तक
6. व्यापम वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि-15.12.2025 (सोमवार)
7. परीक्षा केन्द्र-05 संभागीय मुख्यालयों में
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जायेगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जायेगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है।