युवाओं के लिए सुनहरा मौका,6600 पदों पर होगी भर्ती, 33 से अधिक प्राइवेट कंपनियाँ देगी जॉब,जाने डिटेल…

Spread the love

CG Jobs: रायपुर। छत्तीसगढ़ रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य स्तरीय रोजगार मेला 9 और 10 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में 33 से अधिक निजी (प्राइवेट) कंपनियाँ 6605 पदों पर भर्ती करेंगी।

ऐसे करें आवेदन

इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/SRMList.aspx पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। केवल वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जिन्होंने पोर्टल पर आवेदन किया है। यदि आप पहले से रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं हैं, तो पोर्टल पर दिए गए नहीं विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद, मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए अपना नाम और जिला भरकर सत्यापन करें। आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसे पहली बार लॉग इन करने के बाद बदलना जरूरी होगा। लॉग इन करने के बाद अपनी प्रोफ़ाइल पूरी करें और अपनी योग्यता के अनुसार रिक्तियों का चयन कर आवेदन जमा करें। पंजीयन के लिए आपके पास आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और योग्यता से संबंधित जानकारी होनी चाहिए।

महासमुंद में 2000 पदों पर होगी भर्ती

महासमुंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर सहित विभिन्न पदों के लिए लगभग 2000 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 7 हजार से 32 हजार रुपए तक प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए 8वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। इच्छुक आवेदकों को Q.R. कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा एवं निर्धारित तिथि को मेला स्थल पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लेकर आएं।

जगदलपुर के आड़ावाल में 29 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप

जगदलपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर में शुक्रवार 29 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस कैंप में एक निजी (प्राइवेट) नियोक्ता द्वारा पदनाम बिजनेस एसोसिएट के कुल 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके माध्यम से 18 से 40 वर्ष तक के न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण युवतियों का चयन किया जाएगा।

चयनित युवतियों को 20 हजार रुपये वेतन के साथ ही लक्ष्य पूरा होने पर इंसेंटिव भी दिया जाएगा तथा कार्यक्षेत्र जगदलपुर होगा। पदानुसार अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपनी सभी मूल शैक्षणिक दस्तावेज उनकी एक-एक फोटो कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। यह आयोजन पूरी तरह से निःशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?