
रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यहां एक युवती के साथ उसके बॉयफ्रेंड के दो दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कुंरा स्थित एक फार्महाउस पर हुई, जहां आरोपियों ने जन्मदिन मनाने के बहाने युवती को ले जाया गया था।

बहाना बनाकर फार्महाउस ले गए
पुलिस के अनुसार, पीड़िता का बॉयफ्रेंड तेलीबांधा इलाके का रहने वाला है। उसके दो दोस्तों ने युवती को पहले उसके बॉयफ्रेंड से मिलवाने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर वे उसे धरसींवा के कुंरा स्थित फार्महाउस पर ले गए। वहां पहुंचकर आरोपियों ने अपना असली रंग दिखाया। उन्होंने जन्मदिन पार्टी का बहाना बनाते हुए युवती को कोल्ड ड्रिंक ऑफर की, जिसमें शराब मिला दी गई थी। नशे की हालत में युवती बेहोश हो गई।
बारी-बारी से किया दुष्कर्म, धमकी देकर चुप कराया
नशा चढ़ने के बाद दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध जताया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही उसके रिश्तेदारों पर हमला करने की बात कही गई। डर के मारे युवती चुप रही, लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर धरसींवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने फार्महाउस पर छापा मारा और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म, धमकी और नशीली पदार्थ देने की धाराएं शामिल हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

