
दुर्ग |दुर्ग जिले में मोहन नगर थाना पुलिस ने चाकू लेकर लोगों को डराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन दुर्ग और धमधा रोड सब्जी मंडी क्षेत्र में चाकू दिखाकर राहगीरों को डराने का काम कर रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
थाना मोहन नगर की त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मोहन नगर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से स्टील के दो चाकू बरामद हुए। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।
गिरफ्तार आरोपी
रोमन कुमार ठाकुर, पिता जयलाल ठाकुर, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 15, सिकोला बस्ती, दुर्ग, कब्जे से स्टील का चाकू बरामद।
अश्वनी साहू, पिता धनराज साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी शक्ति नगर, दुर्ग, कब्जे से स्टील का चाकू बरामद।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

