“संविधान से समाज तक — विद्यार्थियों ने किया जनसंवाद”

Spread the love

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा PM-USHA 2.0 के अंतर्गत गरियाबंद जिले के जतमई -घटारानी में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का सफल आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में संवैधानिक अधिकारों, शासकीय योजनाओं के लाभ एवं मतदान जागरूकता के प्रति समझ और संवेदनशीलता विकसित करना था। इस अध्ययन समूह में एम.ए. राजनीति विज्ञान प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के लगभग 54 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने ग्रामीण जनता से संवाद स्थापित करते हुए प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जन-जागरूकता से संबंधित तथ्य संकलित किए। इस अनुभव ने न केवल उनके शैक्षणिक विकास को समृद्ध किया, बल्कि उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों की जीवनशैली, विचारधारा एवं दृष्टिकोण को निकट से समझने का अवसर भी प्रदान किया।
कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शकील हुसैन एवं प्रभारी अधिकारी तरुण कुमार साहू के निर्देशन में संपन्न हुआ। इन गतिविधियों में सहयोगी प्राध्यापक श्रीमती राखी भारती एवं शाहबाज अली ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इसके अतिरिक्त विभाग के अन्य प्राध्यापकों डॉ. राजेश्वरी जोशी, डॉ. रश्मि गौर एवं अमित सिंह की भी महत्वपूर्ण सहभागिता रही। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को क्षेत्र के प्रमुख ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों — जतमई-घटारानी मंदिर और राजिम — का भी अवलोकन कराया गया। इन स्थलों के दर्शन से विद्यार्थियों को स्थानीय संस्कृति, विरासत और पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र की महत्ता को समझने का अवसर प्राप्त हुआ। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान, अनुसंधान दृष्टि एवं सामाजिक चेतना के विकास की दिशा में एक सार्थक एवं प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ। विद्यार्थियों में सुशील मिश्रा, पार्वती सोनी, दिग्विजय कुमार, हरीश कुमार सहित अन्य विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?