28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक UP, MP, CG और अन्य राज्यों में भारी बारिश व आंधी-तूफान का खतरा

Spread the love

IMD alert: From September 28 to October 3, there is a risk of heavy rain and thunderstorms in UP, MP, CG and other states.

दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर राज्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

महाराष्ट्र और गुजरात में विशेष चेतावनी जारी की गई है। 28 से 29 सितंबर के दौरान महाराष्ट्र में और 28 से 30 सितंबर के बीच गुजरात में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तर कोंकण और उत्तर-मध्य महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 29 सितंबर को दक्षिण गुजरात और 30 सितंबर को सौराष्ट्र-कच्छ में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मध्य और पूर्वी भारत में भी बारिश का असर रहेगा। 2 और 3 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में, वहीं दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। बिहार और झारखंड में 2 से 3 अक्टूबर के बीच बारिश का दौर जारी रहेगा, जबकि ओडिशा में 1 से 3 अक्टूबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। रतलाम और श्योपुर में शनिवार को बौछारें दर्ज की गईं। इंदौर संभाग में अवदाब के प्रभाव से कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन अलीगढ़, मथुरा, हापुड़, आगरा, इटावा, कानपुर समेत 35 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी है। राजस्थान में अगले सात दिनों तक बिजली चमकने और तूफान आने का अंदेशा है।

पूर्वोत्तर भारत में 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, जबकि 1 से 3 अक्टूबर तक अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी। असम और मेघालय में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि 2 और 3 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?