रायपुर | सहायक विकास विस्तार अधिकार (एडीईओ) भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की कोचिंग योजना के तहत निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की जा रही है। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में 23 अप्रैल से फ्री कोचिंग शुरु हो रही है। छात्र दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक एडीईओ भर्ती की तैयारी कर सकते हैं। इच्छुक छात्र विवि के कला भवन स्थित यूजीसी कोचिंग सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस कोचिंग की व्यवस्था विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, गरीब छात्रों तथा समस्त छात्राओं के लिए है। इस परीक्षा के लिए ग्रेजुएट अप्लाई कर सकेंगे। ग्रामीण विकास में पीजी करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन्हें 15 अंकों का बोनस मिलेगा। कुल 200 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर भी उपलब्ध है।