
जांजगीर-चांपा 12 जुलाई 2025।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैसतरा गांव में तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।जानकारी के अनुसार, डूबने वाले बच्चों में तीन बालिकाएं और एक बालक शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग परिवारों से थे, लेकिन रोज़ की तरह एक साथ खेलते-खेलते तालाब में नहाने चले गए। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच बताई जा रही है।
खेल-खेल में मौत के मुंह में समा गए मासूम
गांव में दोपहर के समय जब बच्चे अपने घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ ही देर में तालाब किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिलने पर शंका हुई, और फिर ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चारों की सांसें थम चुकी थीं।
शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर बलौदा स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
एक साथ चार मासूमों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार, तालाब के पास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, न ही बच्चों के जाने पर किसी ने उन्हें रोका। यह हादसा लापरवाही और अनदेखी की बड़ी कीमत बन गया।