पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार: ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेजे गए
छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी हुई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें 7 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेजा गया है।
ईओडब्ल्यू ने मांगी थी 10 दिनों की रिमांड
1 अप्रैल को ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट जमा किया था और पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने लखमा को 7 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू को सौंपने का आदेश दिया। अब ईओडब्ल्यू की टीम उनसे इस घोटाले से जुड़ी पूछताछ करेगी।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी कवासी लखमा को 15 जनवरी को 2000 करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था। उस दौरान भी ईडी ने रिमांड मांगी थी, जिसके बाद कोर्ट ने रिमांड खत्म होने पर उन्हें जेल भेज दिया था।
अग्रिम जमानत याचिका खारिज
शराब घोटाले में लखमा की भूमिका को लेकर पहले ही ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की थी। उन्होंने इस मामले में विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे तीन पन्नों के आदेश में कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
कवासी लखमा की गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है। मामले में आगे की जांच जारी है।*…