
भानुप्रतापपुर। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य पुसऊ राम दुग्गा की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसकर मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया होगा, जिसके बाद तड़पने से पास में जल रहे अलाव की आग बिस्तर तक पहुंच गई, और इसी दौरान वे आग की लपटों में घिर गए।
रात में सीने में दर्द के बाद करवाया मालिश
जानकारी के अनुसार, बीती रात पुसऊ राम दुग्गा को सीने में दर्द महसूस हुआ था। उन्होंने परिजनों से मालिश करवाई और फिर बिस्तर पर आराम करने चले गए। ठंड से बचाव के लिए उनके कमरे के पास अलाव जलाया गया था।

अचानक घर में लगी आग से मचा हड़कंप
देर रात अचानक घर में सामान जलने की आवाजें सुनाई दीं, तो अन्य कमरे में सो रहे परिजन जब उनके कमरे में पहुंचे, तो भयावह दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए। बिस्तर पूरी तरह जल चुका था और पुसऊ राम दुग्गा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
परिवार ने बुझाई आग, पुलिस को दी सूचना
परिजनों ने तत्काल आग बुझाई और शव को कमरे से बाहर निकालकर भानुप्रतापपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

