
बालोद 22 जून 2025। छत्तीसगढ़ के एक प्रतिष्ठित अधिकारी परिवार में घरेलू विवाद ने अब सड़क से कोर्ट तक का मोड़ ले लिया है। तहसीलदार की पत्नी और मत्स्य विभाग के जिला अधिकारी सतीश चंद्र गुप्ता की दोनों बहुएं—रेणु गुप्ता व वंदना गुप्ता—बीते सात दिनों से अपने ससुराल की दहलीज पर धरने पर बैठी हैं, पति के साथ रहने के अपने अधिकार की मांग करते हुए।हालात इतने गंभीर हो गए कि शुक्रवार शाम 4 बजे से दोनों बहुओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें जबरन हटाते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन की निष्पक्षता पर अब सवाल उठने लगे हैं।
क्या है पूरा मामला?
रेणु गुप्ता, तहसीलदार राहुल गुप्ता की पत्नी हैं, जबकि वंदना गुप्ता छोटे बेटे रोहित गुप्ता की पत्नी हैं। दोनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया, मारपीट की गई, गर्भपात के लिए मजबूर किया गया और अंततः घर से निकाल दिया गया।
वंदना का कहना है कि उनके पति को छतरपुर में कहीं छिपा दिया गया है, ताकि वह उनके सामने न आ सके। वहीं, रेणु का आरोप है कि उनके पति राहुल गुप्ता और उनके ससुराल वालों ने सरकारी पद का दुरुपयोग कर न्याय पाने के उनके रास्ते बंद कर दिए हैं।