टमाटर चोरी करने खेत में घुसे पिता-पुत्र करंट की चपेट में, दोनों की मौत

Spread the love
टमाटर चोरी करने खेत में घुसे पिता-पुत्र करंट की चपेट में, दोनों की मौत

कवर्धा। जिले के रणवीरपुर चौकी अंतर्गत कोहड़िया गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में टमाटर चोरी करने पहुंचे पिता और पुत्र की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक जहुरु निषाद और उसका बेटा श्रवण निषाद देर रात खेत में टमाटर तोड़ने के इरादे से घुसे थे। इसी दौरान वे खेत मालिक विशाल पटेल द्वारा फसल की सुरक्षा के लिए चारों ओर लगाए गए हाईटेंशन तार से टकरा गए। तेज करंट लगते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह जब खेत मालिक खेत देखने पहुंचा तो उसने दोनों के शव जमीन पर पड़े देखे। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची रणवीरपुर चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहारा भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के घर पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी इस हादसे के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग खेतों में इस तरह हाईटेंशन तार लगाने को खतरनाक बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे चोरी रोकने का उपाय मान रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। खेत में लगे तार और उसमें करंट प्रवाहित करने की व्यवस्था की भी जांच होगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि करंट से सुरक्षा इंतजाम में लापरवाही तो नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?