दुर्ग में प्राणघातक हमला: पुराने विवाद में भतीजे ने चाचा पर तलवार से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग (छ.ग.) में दिनांक 14.07.2025 को एक प्राणघातक हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी को रायपुर से पकड़ लिया गया।

पुराना विवाद बना हमले का कारण

घटना का मूल कारण पुराना पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित इकबाल मोहम्मद और आरोपी अनीस उर्फ हनीफ मोहम्मद के बीच एक साल पहले आरोपी की पत्नी को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद आरोपी की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। इकबाल द्वारा आरोपी की पत्नी को उसके पिता से फोन पर बात कराने की घटना ने आरोपी को आहत किया, जिसके चलते उसने इकबाल के खिलाफ रंजिश पाल ली।

धारदार हथियार से किया गया हमला

14 जुलाई 2025 को हुसैन मोहम्मद, निवासी झींठ, ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसका बेटा इकबाल मोहम्मद अपनी पान दुकान पर बैठा था, तभी आरोपी अनीस उर्फ हनीफ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा। उसने इकबाल को गाली-गलौज शुरू की और मना करने पर तलवारनुमा हथियार से सिर पर कई बार वार किया। हमले में गंभीर रूप से घायल इकबाल बेहोश हो गया और उसे तत्काल सीएचसी झींठ में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही थाना अमलेश्वर में अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 109 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल झींठ में कैंप लगाया। आरोपी लगातार अपना स्थान बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसका अंतिम लोकेशन खरोरा, रायपुर में ट्रेस किया। प्रभारी आरक्षक मनीष कुमार तिवारी और आरक्षक राकेश राजपूत ने रायपुरा चौक, रायपुर में घेराबंदी कर आरोपी को उसकी पत्नी से मिलने की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमलेश्वर, उपनिरीक्षक रामनारायण सिंह ध्रुव के नेतृत्व में सउनि मानसिंह सोनवानी, प्रभारी आरक्षक मनीष कुमार तिवारी, आरक्षक अजय सिंह (क्रमांक 1427), राकेश राजपूत (क्रमांक 429), कुलेश्वर साहू (क्रमांक 1237), गौकरण बघेल (क्रमांक 1705), चितरंजन देवांगन (क्रमांक 107), दुष्यंत लहरे (क्रमांक 967, थाना उतई), रमेश पांडेय (क्रमांक 1085), और धीरेन्द्र यादव (क्रमांक 421) की विशेष भूमिका रही।

आरोपी की जानकारी

गिरफ्तार आरोपी का नाम अनीस उर्फ हनीफ मोहम्मद है, जिसकी उम्र 37 वर्ष है और वह ग्राम झींठ, थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?