फेमस तमिल एक्ट्रेस शालिनी ने कराया ‘डिवोर्स फोटोशूट’, बोलीं- मेरे पास 99 परेशानियां हैं और पति उनमें से एक नहीं

Spread the love

मुंबई, 15 सितंबर 2025 फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अक्सर तलाक की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। कई कलाकार इस फैसले को भावनात्मक रूप से लेते हैं, लेकिन तमिल टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री शालिनी ने अपने तलाक का ऐलान एक बिल्कुल अलग अंदाज में किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘डिवोर्स फोटोशूट’ कराकर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी।

तलाक को बनाया जश्न

शालिनी ने अपने फोटोशूट में लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है और उनके चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही है। तस्वीरों में वह अपनी शादी की तस्वीरें फाड़ते हुए और “तलाक” लिखे बैनर को थामे नजर आ रही हैं। एक फोटो में उनके हाथ में बोर्ड है, जिस पर लिखा है – “मेरे पास 99 परेशानियां हैं और पति उनमें से एक नहीं।”

शालिनी का संदेश

इन तस्वीरों के साथ शालिनी ने एक लंबा संदेश भी साझा किया। उन्होंने लिखा –
“एक तलाकशुदा महिला का उन लोगों के लिए संदेश, जो खुद को बेजुबान महसूस करते हैं। एक खराब शादी को छोड़ना गलत नहीं है, क्योंकि आप खुश रहने के हकदार हैं। तलाक कोई असफलता नहीं है, बल्कि जिंदगी में नई शुरुआत का मौका है।”
उन्होंने अपने इस कदम को उन सभी बहादुर महिलाओं को समर्पित किया जिन्होंने कठिन हालात से निकलने का साहस दिखाया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

जैसे ही शालिनी ने यह पोस्ट डाली, उनके फैंस और फॉलोअर्स की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आईं। कुछ ने उनकी हिम्मत की सराहना की और उन्हें नई जिंदगी की शुभकामनाएँ दीं, वहीं कुछ यूजर्स ने तलाक फोटोशूट को मजाकिया बताते हुए सवाल भी उठाए।

क्यों लिया तलाक का फैसला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालिनी ने जुलाई 2020 में रियाज से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन शादीशुदा जीवन ज्यादा नहीं चला। शालिनी ने पति पर मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए, जिसके बाद उन्होंने तलाक का फैसला किया।

करियर

शालिनी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मुल्लुम मलारुम सीरियल से की थी। वह आखिरी बार रियलिटी शो सुपर मॉम में नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?