फर्जी आरटीओ ई-चालान एप से 10 लाख की ठगी

Spread the love
Raipur: फर्जी आरटीओ ई-चालान एप से 10 लाख की ठगी

लिंक क्लिक करते ही हुआ बैंक अकाउंट हैक
रायपुर। आरटीओ के फर्जी ई-चालान एप के झांसे में आकर शहर के एक व्यापारी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अज्ञात ठगों ने फर्जी ई-चालान का लिंक भेजकर युवक का बैंक अकाउंट हैक कर लिया और 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए।

व्यापारी के मोबाइल पर आया फर्जी ई-चालान
मिली जानकारी के अनुसार अरिहंत कॉम्प्लेक्स, गंज स्थित पटेल स्विच गियर के संचालक पंकज पटेल (35 वर्ष) को 22 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात नंबर से आरटीओ का ई-चालान फाइल/लिंक भेजा गया। लिंक को असली समझकर जैसे ही उन्होंने उसे क्लिक किया, उसी समय उनके बैंक अकाउंट की जानकारी ठगों के हाथ लग गई।

कुछ ही देर में खाते से उड़ाए 10 लाख रुपए
लिंक क्लिक करने के बाद पंकज पटेल के बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। खाते से पैसे निकलने की जानकारी मिलते ही पीड़ित के होश उड़ गए।

तीन दिन बाद आरटीओ ने जारी किया अलर्ट
घटना के तीन दिन बाद आरटीओ विभाग की ओर से लोगों को फर्जी ई-चालान और संदिग्ध लिंक से सावधान रहने का अलर्ट जारी किया गया, लेकिन तब तक ठग अपने मंसूबों में सफल हो चुके थे।

पुलिस में दर्ज हुआ मामला
इस मामले में पंकज पटेल ने 27 दिसंबर की रात गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 318-4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

जल्द गिरफ्तारी का दावा
पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से ठगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध लिंक या फाइल को बिना पुष्टि क्लिक न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?