हिन्दी विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि का आयोजन-

Spread the love
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के हिंदी विभाग द्वारा विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना नैतिक मूल्यों और व्यवहारिक ज्ञान का प्रसार करने के उद्देश्य से दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरई में  विस्तार गतिविधि कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य के स्वागत भाषण से हुआ इसके पश्चात महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनेष सुराना ने महाविद्यालय की सुविधाओं का विस्तार से वर्णन किया एवं विद्यार्थियों को हिंदी पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया। 

सहा. प्राध्यापक डॉ. अंबरीश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को कविता पाठ , आलेख पाठ, कहानी पाठ तथा वर्तनी सुधार के उपाय साझा किए । उन्होंने बताया कि वर्तनी की अशुद्धियाँ न केवल लेख की गुणवत्ता को प्रभावित करती हैं, बल्कि भाषा की गरिमा को भी कम करती हैं। शुद्ध लेखन अभ्यास, नियमित पठन,पाठन और शब्दकोश के उपयोग से इन त्रुटियों से बचा जा सकता है।
महाविद्यालय से आए छात्र _ छात्राओं ने विभिन्न शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं संवादात्मक गतिविधियां यथा – कैरियर गाइडेंस, स्वच्छता संबंधी जानकारी , प्रश्नोत्तरी चर्चा , काव्य पाठ, सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को निरंतर ऐसे प्रयासों में भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया। इस विस्तार गतिविधि से विद्यालय के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सृजनात्मकता एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास हुआ। साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अध्यापन एवं समाजसेवा का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय और विद्यालय के बीच सहयोगात्मक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ ।

     उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक ,विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के  अतिथि प्राध्यापक  डॉ. ओमकुमारी देवांगन, डॉ. रमणी चंद्राकर, डॉ. शारदा सिंह, डॉ. लता गोस्वामी एवं स्नातक , स्नातकोत्तर के विद्यार्थी उपस्थित रहें।

izfr]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?