
कोरबा: अपने शौक पुरे करने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते कोई मेहनत करता है और खुद की जमा पूंजी से अपनी इक्छा पूरी करते हैं. तो वहीँ कुछ लोग गलत रास्ता चुनकर अपराध करने लगते हैं. और फिर चोरी डकैती कर अय्याशी करते हैं. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आया है. यहाँ एक युवक ने अय्याशी के लिए बाइक चोरी करने वाला गैंग बनाया और और बेचकर महंगे कपड़े पहनता था, अलग अलग गर्लफ्रेंड बनाता था.
पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
मामला जिले के दीपका थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 14 बाइक और 6 नग SECL के रोलर मिले हैं. इन्होने कुसमुंडा थाना, दीपका और सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में चोरी की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय जयसिंह पटेल, अनस खान, शिवचरण, रामप्रसाद, रोहिदास, लालजी यादव, इमरान अंसारी के रूप में हुई ही. जयसिंह पटेल बाइक चोर गिरोह का मास्टरमाइंड है.
मास्टरमाइंड जयसिंह पटेल से पूछताछ करने पर बेहद ही हैरान कर देने वाले खुलासे हुए जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गयी. जयसिंह पटेल कोहड़िया का रहने वाला है. लेकिन पिछले दस साल से दीपका खदान के पास पेड़ों के बीच कुटिया बनाकर एक युवक रहता है. वह खदान के आसपास घूमता फिरता था और कहीं भी सो जाता था.
उसने अपने महंगे शौक और अय्याशी के लिए बाइक चोरी का गिरोह बनाया. वह और उसके साथी पहले रेकी करते थे, इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे. बाइक चोरी करने के बाद उसे बेच देते थे. चोरी के पैसे से वो महंगे कपड़े पहनता था. वह खुद को अमीर बताता था. और इसी तरह झूठ बोलकर गर्लफ्रेंड बनाता था. उसने झूठ बोल-बोलकर 6 से ज्यादा गर्लफ्रेंड बनाई.
10 साल से घर से था गायब
जांच में पता चला आरोपी के पास न तो आधार कार्ड है, न ही पैन कार्ड. इतना ही नहीं वह 10 साल से अपने घर भी नहीं गया. जिस वजह से उसके परिवार वालों को लगता था वो मर चुका है. फ़िलहाल पूछताछ कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

