साईंस कालेज, दुर्ग के भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा अनुकरणीय पहल …

Spread the love


साईंस कालेज, दुर्ग मेें भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा अनुकरणीय पहल
साथी सहपाठी की स्मृति में मित्र मिलकर देंगेे प्रावीण्यता पुरस्कार

 दुर्ग।शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूगर्भशास्त्र विभाग के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अनुकरणीय पहल की है। यह जानकारी देते हुए भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.डी. देशमुख ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व भूगर्भशास्त्र से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त भूतपूर्व छात्र विवेक कुमार श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन हो गया था। उसकी स्मृतियों को संजोकर रखने हेतु भूगर्भषास्त्र के लगभग 15 भूतपूर्व विद्यार्थियों ने मिलकर लगभग ढाई लाख रूपये एकत्रित कर यह निर्णय लिया कि इस राषि को बैंक में फिक्सड डिपॉजिट कर प्रतिवर्ष उससे प्राप्त होने वाले ब्याज से एमएससी 
        भूगर्भशास्त्र के प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थी तथा तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जाये। इस संबंध में प्रावीण्य सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले दोनों विद्यार्थियों को लगभग 4000-4000 रूपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किये जायेंगे। 
भूगर्भशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि भूतपूर्व विद्यार्थियों ने मेरिट स्कॉलर को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ यह भी निर्णय लिया कि वे जिन प्रतिष्ठानों में कार्यरत् उनमें भर्ती हेतु विभाग के विद्यार्थियों को प्रषिक्षित किया जाये तथा जब भी कोई भूतपूर्व विद्यार्थी दुर्ग शहर आता है, तो वह यह प्रयास करें कि भूगर्भषास्त्र विभाग में विजिट कर विद्यार्थियों हेतु जानकारी युक्त आमंत्रित व्याख्यान देवें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह ने भूतपूर्व विद्यार्थियों की पहल का स्वागत करते हुए बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भूगर्भषास्त्र विभाग में लगभग 10 से अधिक भूतपूर्व विद्यार्थियों ने आमंत्रित व्याख्यान देकर वर्तमान में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुये उनके ज्ञान में वृध्दि की है।                     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?