
ACB Raid : घूसखोर अफसर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। 2 लाख रुपये घूस लेते अफसर को गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में PWD (लोक निर्माण विभाग) के कार्यपालन अभियंता (EE) अजय कुमार के सरकारी आवास पर ACB की टीम ने छापेमारी की। PWD के EE ने बिल भुगतान के एवज में पैसों की मांग की थी। सत्यापन के बाद रेड की कार्रवाई की गई। 2 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है
एसीबी की टीम ने अजय कुमार को 2 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार रमेश यादव ने EE अजय कुमार ने बिल भुगतान के एवज में 2 कैश की मांग की थी। इससे परेशान होकर अजय यादव ने EE के खिलाफ ACB से शिकायत की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है।
एक ठेकेदार को काम दिलाने के नाम पर निविदा के पहले 2 लाख रुपये एडवांस देने की डिमांड कर दी गई. इसकी शिकायत ठेकेदार ने एसीबी की टीम को कर दी। इसके बाद शुक्रवार को जगदलपुर शहर के साकेत कॉलोनी में स्थित कार्यपालन अभियंता के सरकारी क्वार्टर में ठेकेदार अफसर को दो लाख रुपये दे रहा था, तभी एसीबी की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।