
दुर्ग, 03 सितम्बर 2025।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा जारी आदेशानुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएँ 08 सितम्बर 2025 से 23 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएँगी। इसके लिए जिलेवार परीक्षा केन्द्र निर्धारित कर दिए गए हैं।
निर्धारित केन्द्र इस प्रकार हैं –
- बालोद जिले के समस्त महाविद्यालय के लिए परीक्षा केंद्र– शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बालोद।
- बेमेतरा जिले के समस्त महाविद्यालय के लिए परीक्षा केंद्र– पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा
- दुर्ग जिले के समस्त महाविद्यालय के लिए परीक्षा केंद्र, – गर्ल्स कलेज दुर्ग।
- राजनांदगांव/मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी/खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए परीक्षा केंद्र– शासकीय कमलादेवी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव।
- कबीरधाम जिले के समस्त महाविद्यालय के लिए परीक्षा केंद्र – आचार्य पंथ श्री मनि साहेब महाविद्यालय, कवर्धा।
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि प्रायोगिक परीक्षाएँ नियत तिथियों में सम्पन्न कराना अनिवार्य होगा। प्राचार्यों को परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त अधिकतम सात दिवस के भीतर अंकपत्र विश्वविद्यालय गोपनीय विभाग को भेजना होगा।
सभी विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://durg.ucanapply.com पर नियमित रूप से जानकारी प्राप्त करते रहें।


