
गरियाबंद। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम हरदी किया गया हैं, जिसके तृतीय दिवस में प्रातः स्वयंसेवकों के द्वारा प्रभात फेरी निकल गया, जिसके बाद योगासन किया गया, इस योगाभ्यास सत्र में श्री मिथलेश सिन्हा (आचार्य) जी रहे, जिन्होंने योगाभ्यास कराया और उन्होंने बताया कि अपने शरीर को रोग मुक्त करना है, तो रोज सुबह व्यायाम जरूरी हैं, जिसमें योग और रस्सी कुद महत्वपूर्ण हैं, जिसे हर व्यक्ति को कम कम से कम 12 मिनट करना अति आवश्यक है जिससे तनाव भी कभी नहीं होगा और हर व्यक्ति हमेशा फीट रहेगा, जिनके सहयोगी के रूप में रोशन देवांगन जी मौजूद रहे जिन्होंने सभी स्वयं सेवकों को उपहार प्रदान किया l परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम में स्वच्छता का संदेश फैलाया गया, जिसके पश्चात बौद्धिक चर्चा के अंतर्गत माँ सरस्वती के पूजा अर्चना और अतिथि स्वागत सत्कार करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l आज के इस बौद्धिक परिचर्चा में प्रोफेसर सी. डी. अगासे, विभाग प्रमुख, शारीरिक शिक्षा एवं निर्देशक नैतिक शिक्षा पं. रविशंकर विश्वविद्यालय और गिरीश शर्मा शिक्षाविद एवं समाज सेवक और एच. आर. साहू प्राचार्य शा. हाई स्कूल हरदी मौजूद रहे। बौद्धिक परिचर्चा में सर्वप्रथम प्रो. अगासे जी ने बताया कि आज के दौर युवाओं में शारीरिक शिक्षा अति आवश्यक है, उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व के विकास के अंतर्गत कभी भी किसी के साथ अपनी तुलना न करने की बात कहीं और और भारतीय अर्थव्यवस्था पर उन्होंने स्वयंसेवकों का ध्यान आकर्षित किया। द्वितीय वक्ता के रूप में गिरीश शर्मा जी ने मंच संचालन की बरीकियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया और अंत में हमारे अंतिम वक्ता में एच. आर. साहू, प्राचार्य जी ने सभी स्वयंसेवकों को हर परिस्थिति में आगे बढ़ाने की सलाह दी, स्वयंसेवकों ने इस बौद्धिक चर्चा में अपने जिज्ञासा को शांत किया। साथ ही साथ आभार व्यक्त और मंच संचालन अरपा समूह के द्वारा किया गया अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस बौद्धिक परिचर्चा में डॉ. सत्यम कुंभकार (कार्यक्रम अधिकारी), डॉ. प्रीतम साहू, एवम् महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे l

