भिलाई। भिलाई में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आर्थिक तंगी के चलते चौंकाने वाला कदम उठाया। उसने एक महिला इंजीनियर और उसकी मासूम बेटी को चाकू की नोक पर धमकाकर लूट लिया। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ऑनलाइन सट्टे ने बनाया अपराधी:
जांच में पता चला कि आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऑनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त था, जिससे वह भारी कर्ज में डूब गया था। आर्थिक दबाव के कारण उसने अपराध का रास्ता चुन लिया।
वारदात की पूरी कहानी:
तीन दिन पहले रात करीब 9:30 बजे, पीएचई विभाग की इंजीनियर सुमन साहू अपनी बेटियों श्रीजल और मृणाल के साथ आत्मानंद पार्क से लौट रही थीं। तभी स्कूटी सवार आरोपी ने मासूम मृणाल की गर्दन पर चाकू रखकर सोने की अंगूठी, चेन और टॉप्स की मांग की।
डर के कारण सुमन साहू ने तुरंत अपने आभूषण लुटेरे को सौंप दिए। आरोपी लूटपाट के बाद स्कूटी से उतई रोड की ओर फरार हो गया। घटना के समय बड़ी बेटी श्रीजल पीछे थी, जिसने तुरंत अपने पिता मुकेश साहू को सूचना दी। मुकेश साहू, जो भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर हैं, मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक भाग चुका था।
सीसीटीवी से मिली सुराग, आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस की ACCU टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे यह भी पता लगा रही है कि कहीं उसने पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम तो नहीं दिया।
समाज के लिए चेतावनी:
यह घटना यह साबित करती है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी और आर्थिक तंगी किस हद तक इंसान को गलत रास्तों पर ले जा सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।
–**
