
अंबिकापुर। नवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव में यूट्यूबर एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा की प्रस्तुति रद्द कर दी गई है। कार्यक्रम रद्द होने का कारण स्थानीय हिंदू संगठनों का विरोध रहा।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि इन कलाकारों की छवि विवादित रही है और वे अश्लीलता फैलाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में धार्मिक महत्त्व वाले गरबा कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी उचित नहीं है। विरोध जताने के लिए संगठनों ने होटल पर्पल ऑर्किड और सरगांव रिसॉर्ट पहुंचकर पोस्टर जलाए और आयोजन रद्द करने की मांग की।
लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए होटल संचालक मुकेश अग्रवाल ने घोषणा की कि अब एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा का कार्यक्रम अंबिकापुर में आयोजित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विवाद और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कार्यक्रम निरस्त करना ही उचित है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट
संभावित विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क था। होटल परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। सीएसपी अंबिकापुर ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
ज्ञापन सौंपा गया
हिंदू संगठनों ने सरगुजा कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि धार्मिक आयोजनों में विवादित छवि वाले कलाकारों को आमंत्रित करने पर रोक लगाई जाए।
अंततः विरोध के चलते गरबा महोत्सव के आयोजकों ने स्पष्ट किया कि आगे धार्मिक भावना के अनुरूप ही कार्यक्रम होंगे और विवादित चेहरों को मंच पर जगह नहीं दी जाएगी।