एकलव्य विद्यालय : स्टाफ सिलेक्शन एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

Spread the love

रायपुर। एकलव्य विद्यालय स्टाफ सिलेक्शन एग्जाम 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित थी।

इस परीक्षा के माध्यम से टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के कुल 7267 पदों पर भर्ती की जाएगी। टीचिंग पदों में प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पद शामिल हैं।
PGT पदों के लिए अंग्रेज़ी, हिंदी, गणित, रसायनशास्त्र, भौतिकी, जीवविज्ञान, इतिहास, भूगोल, वाणिज्य, अर्थशास्त्र और कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों में भर्ती होगी।
इसी प्रकार TGT पदों के लिए अंग्रेज़ी, हिंदी, गणित, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, संगीत और कला विषयों में भर्ती की जाएगी।

इसके अलावा टीजीटी लाइब्रेरियन के पदों पर भी भर्ती होगी। वहीं, नॉन-टीचिंग स्टाफ में स्टाफ नर्स, हॉस्टल वार्डन, एकाउंटेंट, लैब अटेंडेंट आदि पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

परीक्षा शुल्क प्रिंसिपल पद के लिए ₹2500, PGT और TGT के लिए ₹2000 तथा नॉन-टीचिंग पदों के लिए ₹1500 निर्धारित किया गया है।
महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क केवल ₹500 रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?