दुर्ग, 15 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के जाने-माने होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू की है। ED की यह कार्रवाई दुर्ग के प्रमुख होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल के बंगले सहित उनके अन्य स्थलों पर चल रही है।
जानकारी के अनुसार, ED की टीम आज सुबह करीब 6:00 बजे तीन वाहनों में सवार होकर विजय अग्रवाल के आवास पर पहुंची। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भी तैनात किए गए हैं। ED की इस छापेमारी को लेकर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार्रवाई किस मामले को लेकर की जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विजय अग्रवाल का होटल सागर इंटरनेशनल दुर्ग और आसपास के क्षेत्र में काफी चर्चित है। ED की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
फिलहाल, ED की टीम जांच में जुटी हुई है और इस कार्रवाई के पीछे का कारण जानने के लिए सभी की निगाहें आधिकारिक बयान पर टिकी हैं। जैसे ही इस मामले में कोई नई जानकारी सामने आएगी, हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे।