
दुर्ग, 10 अगस्त 2025: जिले में पिछले दो दिनों के भीतर शिवनाथ नदी में हुए दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। इन घटनाओं ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
पहली घटना: सिरसा में तेज बहाव में बहे युवक
पहली घटना सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरसा में हुई। समोदा निवासी साहिल देशमुख अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही दुर्ग एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद साहिल के शव को नदी से बरामद किया गया। इस घटना ने साहिल के परिवार और गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया।
दूसरी घटना: मोहारा एनीकेट में प्रशांत की मौत
दूसरी घटना मोहारा एनीकेट के पास हुई, जहां 35 वर्षीय प्रशांत सोनी की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया और कड़ी मेहनत के बाद प्रशांत के शव को नदी से बाहर निकाला। इस हादसे ने प्रशांत के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।