दुर्ग: यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, 65 लाख से अधिक समन शुल्क वसूला
दुर्ग। यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए केवल तीन महीनों में 20,145 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान 65 लाख रुपए से अधिक समन शुल्क वसूला गया है।
यातायात पुलिस के अनुसार, सबसे अधिक मामले दोपहिया वाहनों से जुड़े रहे, जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 3,926 चालकों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा, “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के तहत 141 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में दंडित किया गया। मालवाहक वाहनों में अवैध रूप से सवारी बैठाने वाले चालकों पर भी कठोर कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात पुलिस लगातार नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस दौरान दोपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने, तेज गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, यातायात संकेतों का उल्लंघन करने तथा चार पहिया वाहनों के कांच में काली फिल्म लगाने जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यही नहीं, वाहनों में हूटर, नीली बत्ती एवं सायरन लगाकर अनधिकृत रूप से घूमने वाले चालकों पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।