
दुर्ग जिले के कदंबरी नगर निवासी राइस मिल ठेकेदार अनिल बंसल बुधवार सुबह से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। परिवार और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद 24 घंटे बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका है।

नदी किनारे मिली कारोबारी की कार
अनिल बंसल की सफेद वैगनआर कार नंदिनी थाना क्षेत्र के दुमा पथरिया नदी किनारे खड़ी मिली। गाड़ी मिलने के बाद परिवार और पुलिस की चिंता और गहरी हो गई है।

घर से निकले थे रायपुर जाने
परिवार के अनुसार, अनिल बंसल बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे घर से रायपुर जाने की बात कहकर निकले थे। दोपहर 12:40 बजे उनकी आखिरी बातचीत एक दोस्त से हुई थी। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद हो गया और वे घर नहीं लौटे।

परिवार ने दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट
जब देर रात तक अनिल का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने मोहन नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।