
सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालिका सहित 5 गिरफ्तार

दुर्ग। थाना सुपेला पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए नेहरू नगर चौक स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा सेंटर’ में दबिश देकर स्पा संचालिका संध्या कुमारी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी और स्पा सेंटर का मालिक फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल, 1 लेनोवा टैब, आधार कार्ड, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, ग्राहकों के फोन नंबरों का डाटा, 600 रुपये नकद और 4 आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की हैं।
स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस निरस्त करने हेतु नगर पालिका को प्रतिवेदन भेजा गया है।पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि स्पा सेंटर की आड़ में टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व के माध्यम से ग्राहकों को फोन कर बुलाया जाता था और अवैध लाभ कमाया जा रहा था।आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 857/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी विजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक मनीष वाजपेयी, प्र.आर. योगेश चंद्राकर, अमर सिंह, म.आर. स्वाती कुर्रे, महिला रक्षा टीम प्रभारी संगीता मिश्रा एवं महिला आरक्षक दल की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:1. संध्या कुमारी (संचालिका), 34 वर्ष2. अरविंद यादव, 30 वर्ष3. आदित्य सिंह, 29 वर्ष4. जैनम खातून (टेली कॉलर)5. योगिता गंधर्व, 23 वर्षसुपेला पुलिस का कहना है कि जिले में अनैतिक देह व्यापार के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।