
18 थानों की संयुक्त टीम ने 79 व्यक्तियों को पकड़ा; 74 प्रकरण दर्ज
दुर्ग-भिलाई |
दुर्ग जिले में सार्वजनिक स्थानों पर खुलकर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार शाम जिले के 18 थानों की संयुक्त कार्रवाई में कुल 79 लोगों को हिरासत में लेकर 74 केस दर्ज किए गए। पुलिस टीमों ने भीड़भाड़ वाले चौराहों से लेकर सुनसान इलाकों तक अचानक दबिश देकर शराब सेवन कर रहे लोगों को पकड़ा।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ रही थी शिकायतें
पिछले कुछ दिनों से बाजार, बस स्टैंड, चौक-चौराहों और ऑफिसों के आसपास शराब पीने और अड्डेबाजी की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। स्थानीय लोगों का कहना था कि इन गतिविधियों से आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। इसी को देखते हुए जिलेभर में यह विशेष अभियान चलाया गया।
कहाँ-कहाँ हुई कार्रवाई?
अभियान के दौरान विभिन्न थानों में निम्नानुसार प्रकरण दर्ज किए गए—
मोहन नगर : 9 केस
नंदिनी नगर : 9 केस
सुपेला : 8 केस
कुम्हारी : 6 केस
उतई : 5 केस
पुलगांव, खुर्सीपार : 4-4 केस
दुर्ग, जामुल, पुरानी भिलाई, पाटन : 3-3 केस
भिलाई नगर, वैशाली नगर, छावनी, अमलेश्वर, अंडा : 2-2 केस
रानीतराई, मचांदुर : 1-1 केस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन जैसी गतिविधियों को पूरी तरह रोका जा सके।
युवाओं को चेतावनी, कई पर जुर्माना
पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ ही कुछ को गिरफ्तार भी किया है। अड्डेबाजी करते मिले युवकों और किशोरों को मौके पर ही चेतावनी दी गई कि दोबारा पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने दोहराया कि सार्वजनिक जगहों पर शराब पीना कानूनन अपराध है, और इसकी निगरानी अब और कड़ी की जाएगी।

